AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 February 2016

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी नागरिकों की समस्यायें

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी नागरिकों की समस्यायें



खण्डवा 23 फरवरी, 2016 -  नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम हर मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किया जाता है। इसीक्रम में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ एम.के.अग्रवाल ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई मंे खालवा तहसील के ग्राम खमलाय निवासी सुषीला बाई, खण्डवा तहसील के ग्राम बरूड़ निवासी मालूबाई, कड़वा एवं नाजई बाई , ग्राम भकराड़ा निवासी निर्भयदास, दुल्हारफाटा निवासी नारायण ने कलेक्टर को आवेदन देकर इंदिरा आवास कुटीर के लिये शेष राषि भुगतान कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इन आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कराकर इंदिरा आवास की किष्त भुगतान कराने के संबंध में निर्देष दिए। 
जनसुनवाई में पोखरकलां निवासी दुर्गा बाई, ग्राम गदरिया तहसील खालवा निवासी प्यारेलाल , सुलगांव निवासी भायराम, शाहपुरा निवासी लक्ष्मण तथा हरकचंद ने अपनी फसल नष्ट होने पर मुआवजे की मांग आवेदन देकर की, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को इनके आवेदनों की जांच कराकर राजस्व पुस्तक परिपत्र के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार फसल क्षति का मुआवजा दिलाने के निर्देष दिये। इसके अलावा सविता बाई निवासी नहाल्दा ने विकलांग पेंषन का गत 10 माह से भुगतान न होने की षिकायत की , जिस पर  कलेक्टर ने जनपद खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामले की जांच कराकर सविता को विकलांग पेंषन भुगतान कराने के निर्देष दिये। ग्राम भुईफल निवासी बिरजु तथा साईन बी निवासी सिंगोट ने गरीब परिवार की सूची मंे अपना नाम जुड़वाने के संबंध में कलेक्टर को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने नायब तहसीलदार छैगांवमाखन को बिरजू के आवेदन तथा तहसीलदार खण्डवा को साईन बी के आवेदन की जांच कर पात्रता होने पर गरीब परिवारों की सूची में नाम जोड़ने के निर्देष दिये। नर्मदानगर निवासी मेघमाला ने विधवा पेंषन के लिये कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन दिया , जिस पर उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को आवेदन की जांच कर पात्रता अनुसार मदद दिलाने के निर्देष दिये। 

No comments:

Post a Comment