AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 February 2016

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 6 लोगों को 5.50 लाख रू. की सहायता

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 6 लोगों को 5.50 लाख रू. की सहायता

खण्डवा 23 फरवरी ,2016 - निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निःषक्तजन के विवाह पर शासन द्वारा 50 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत दम्पत्ति में से पति व पत्नि दोनांे के निःषक्त होने पर कुल 1 लाख रूपये की सहायता दम्पत्ति को दी जाती है। इस योजना के तहत कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के 6 निःषक्तजनों को 5.50 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की है। जिन लोगों को यह सहायता दी गई है, उनमें शेख इमरान निवासी मुस्लिम मोहल्ला पंधाना को 50 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। इसके अलावा दुर्गालाल व उसकी पत्नि आरती निवासी बोथिया खुर्द हरसूद, मोहन व उसकी पत्नि इन्दुबाई निवासी सिवरिया, रामभरोस व उसकी पत्नि आषा बाई निवासी बरूड़ , विनोद व उसकी पत्नि मंजु निवासी भिलाई हरसूद व राजेष एवं उसकी पत्नी पिंकी निवासी फेफरी सरकार को 1-1 लाख रूपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

No comments:

Post a Comment