AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 February 2016

ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई

ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई

खण्डवा 29 फरवरी ,2016 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा सोमवार को स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत खुले में शौच मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतो की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के समस्त परियोजना अधिकारियो व सहा.परियोजना अधिकारियो के साथ की गई बैठक के दौरान ग्राम पंचायतो को खुले में शौच से मुक्त करने के साथ-साथ उनके परिवेष में सुधार हेतु किये जाने वाले कार्यो की रणनीती तैयार की गई। इस दौरान समस्त जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी व सहा.परियोजना अधिकारी, खादी ग्राम उधोग के अधिकारियों को एक-एक ग्राम पंचायत को 1 माह में ओडीएफ ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित करने हेतु लक्ष्य दिया गया। 
सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा निर्देष दिये गये कि जिन अधिकारियों को ग्राम पंचायते आबंटित की गई है वह उन ग्राम पंचायतो में प्रातः सूर्य उदय के पूर्व भ्रमण कर सुनिष्चित करेगें की वहा पर निर्मित शौचालयो का उपयोग सुनिष्चित हुआ है साथ ही ग्रामीणो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेगे। यह अधिकारी ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर ठोस व तरल अपषिष्ट के उचित निपटान हेतु किये जा रहे कार्यो का निरिक्षण भी करेगे। बैठक में स्वयं सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा भी 1 ग्राम पंचायत को एक माह में ओडीएफ करने हेतु चुना गया। बैठक के दौरान 20 अधिकारियो को 20 ग्राम पंचायते 1 माह में ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया गया है।

No comments:

Post a Comment