AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 February 2016

खुले में शौच करने वाले ग्रामीणों को सीटी बजाकर रोक रही है बानर सेना

खुले में शौच करने वाले ग्रामीणों को सीटी बजाकर रोक रही है बानर सेना



 खण्डवा 24 फरवरी ,2016 -  कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल के मार्गदर्षन में जिले में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांव - गांव में ग्रामीणों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए जागरूक ग्रामीणों व बच्चों के दल बनाये गये है। बच्चों की बानर सेना सुबह 5 बजे से ही गांव मंे खुले में शौच करने के लिए आने वालांे को सीटी बजाकर रोकती है। जनपद पंचायत खालवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ राठौर ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ सुबह 4 से 5 बजे के बीच आषापुर , धावड़ी व खोरदा ग्राम में जाकर ग्रामीणों को खुले में शौच न करने की समझाइष दी । इस दौरान जनपद सदस्य तथा गांव के सरपंच व पंच भी उनके साथ थे। 
इसी तरह खण्डवा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एल.पुरोहित ने मंगलवार सुबह भावसिंगपुरा में जनपद सदस्य व ग्रामीणजनों व बानर सेना के साथ जाकर खुले में शौच करने वालो को रोका। इस दौरान ग्रामीणों को समझाइष दी गई कि  खुले में शौच करने से गांव में बीमारियां फैलती है अतः सभी ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय बनवाने की समझाइष दी गई।

No comments:

Post a Comment