AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 17 February 2016

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 5 लोगों को 2.50 लाख रू. की सहायता

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 5 लोगों को 2.50 लाख रू. की सहायता

खण्डवा 14 फरवरी ,2016 - निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निःषक्तजन के विवाह पर शासन द्वारा 50 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत दम्पत्ति में से पति व पत्नि दोनांे के निःषक्त होने पर कुल 1 लाख रूपये की सहायता दम्पत्ति को दी जाती है। इस योजना के तहत कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के 5 निःषक्तजनों को 2.50 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की है। जिन लोगों को यह सहायता दी गई है, उनमें लक्ष्मीनारायण रंगीले निवासी दामखेडा पुनासा को 50 हजार रूपये, गौरव अरझरे निवासी गोल सैलानी पुनासा व उसकी पत्नि दीपमाला निवासी धार को 50-50 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। इसके अलावा गोपाल सिंह व उसकी पत्नि कलाबाई निवासी मोहद पुनासा को भी 50- 50 हजार रूपये की मदद दी गई है। 

No comments:

Post a Comment