AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 20 February 2016

आज पिलाई जायेगी बच्चों को पोलियो खुराक

आज पिलाई जायेगी बच्चों को पोलियो खुराक


खण्डवा 20 फरवरी, 2016 - रविवार 21 फरवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान द्वितीय चरण के तहत् जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पालियो रोधी दवा पिलाई जायेगी । जिले में 2 लाख 7 हजार 399 बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । दवा पिलाने का कार्य प्रथम दिवस 21 फरवरी को टीकाकरण बूथ पर पिलाने के साथ- साथ घर जाकर तथा 22 व 23 फरवरी को भी घर-घर जाकर किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि जिले में 1113 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है इसके अतिरिक्त 374 सी. टीम भी बनाई गई है जो अभियान के प्रथम दिवस को ही घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जायेगी साथ ही 40 मोबोईल तथा 38 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है, अभियान के सुचारू संचालन के लिए 2 हजार 988 प्रशिक्षित वेक्सिनेटर तैनात होगें, कार्य के सुपरविजन के लिए 170 सुपरवाईजर भ्रमण कर, गतिविधियों का नज़र रखेगें ।  

No comments:

Post a Comment