AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 February 2016

पंधाना विकासखण्ड में किसान सभा आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित

पंधाना विकासखण्ड में किसान सभा आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित

खण्डवा 29 फरवरी, 2016 - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 मार्च से 15 अप्रैल तक की अवधि में निर्धारित तिथियों में किसान सभा आयोजित की जाएगी। किसान सभा में ग्राम पंचायत में खरीफ 2016 का ग्राम पंचायत का कृषि प्लान, जल संरचनाओं के निर्माण, अन्तरवर्तीय खेती के महत्व पर चर्चा होगी। किसानों को खेती को लाभप्रद बनाने एवं कृषकों की आय बढ़ाने के लिए उद्यानिकी, पशुपालन, एग्रो फारेस्ट्री, मत्स्य पालन, रेशम कीट पालन आदि के महत्व के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि किसान सभाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों में दोपहर 2 बजे से सायं 5.30 बजे तक पंचायत भवन में किया जायेगा। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंधाना विकासखण्ड के लिए किसान सभाओं का समन्वयक प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एल.टेलर को बनाया गया है। सभी किसान सभाएं ग्राम पंचायत भवनों में होगी। पंधाना विकासखण्ड के ग्राम सिंगोट व पावईखुर्द के पंचायत भवन में किसान सभा 1 मार्च को होगी। पिपलोद खास व घाटीखास में 2 मार्च, सराय व बावली में 3 मार्च, भुतनी रैयत व गोलखेड़ा रैयत में 4 मार्च, गुड़ी खेड़ा व पागड़ा में 5 मार्च, रामपुरी रैयत व नहारमाल में 6 मार्च, बड़गांव पिपलोद व चांदपुर में 8 मार्च , बिहार एवं छनेरा में 9 मार्च , भगवानपुरा व डोंगरगांव में 10 मार्च, राजनी रैयत व सरोला में 11 मार्च, हिरापुर रैयत व टाकलखेड़ा में 12 मार्च, मांडवा व अम्बापाट में 13 मार्च, हाडियाखेड़ा रैयत व राजगढ़ रैयत में 14 मार्च, सेमलिया रैयत व पोखरकला में 15 मार्च, गोरवाड़ी रैयत व कुमण्ठा में 16 मार्च, भलाईखेड़ा व भीलखेड़ी में 17 मार्च, गुजरीखेड़ी व बलवाड़ा में 18 मार्च, छिरवा रैयत व झिरवन मंे 19 मार्च, कारपुर व चिचखेड़ा में 20 मार्च, बोरखेड़ा खुर्द व नानखेड़ा में 21 मार्च, बामदा व गांधवा में 22 मार्च, मोरधड़ व जलकुआं में 24 मार्च, खिड़गांव व पाडल्या में 25 मार्च, लछोराकलां व कोहदढ़ में 26 मार्च, बगमार व दिवाल में 28 मार्च, शेखपुरा व बलखड़घाटी में 29 मार्च, रूस्तमपुर व बोरगांव बुजुर्ग में 30 मार्च बाघमला व कुमण्ठी में 31 मार्च को किसान सभा आयोजित होगी। ये किसान सभाएं 1 अप्रैल को राजोरा गांव में, 2 को टाकलीकला व खिराला में, 3 को टेमीखुर्द व अजनगांव में , 4 अप्रैल को सेघवाल व आरूद, 5 को राजगढ़ व बर्रारैयत, 6 को गरनगांव व जामलीकलां , 7 को राजपुरा व धनोरा, 8 को जामली राजगढ़ व इस्लामपुर , 9 को शाहपुरा व पिपहटी, 10 को माकरला व उमरदा, 11 को बिलूद व मोहनपुर, 12 को सुतारखेड़ा व घाटाखेड़ी , 13 को बलरामपुर व पोखरखुर्द तथा 14 अप्रैल को पिपलोद खुर्द व गोराडि़या में किसान सभा आयोजित होगी। 

No comments:

Post a Comment