AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 13 February 2016

जन कल्याण यात्रा मंे मुख्यमंत्री ग्रामीण से सीधा संवाद करेंगे

जन कल्याण यात्रा मंे मुख्यमंत्री ग्रामीण से सीधा संवाद करेंगे
शासकीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का मौके पर होगा आकलन


खण्डवा 13 फरवरी ,2016 - इस माह से प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान जन कल्याण यात्रा प्रारंभ कर रहे है। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर शासकीय कार्यक्रमों व योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन करेंगे तथा ग्रामीणों से सीधा संवाद कर कार्यक्रमों के संबंध में फीड बेक प्राप्त करेंगे। यह जानकारी कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दी और निर्देष दिये कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की इस यात्रा के लिए सभी आवष्यक तैयारियां सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र के ग्रामों में पंचायत सचिवों व पटवारियों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण कराये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, व अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना सहित सभी एसडीएम , तहसीलदार व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जी जन कल्याण यात्रा के दौरान एक दिन में 2 जिलों का दौरा करेंगे। जिसमें हर जिले के दो-दो ग्रामों का भ्रमण होगा। इनमें से एक गांव पहले से निर्धारित रहेगा तथा दूसरे गांव का चयन आकस्मिक रूप से किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा भी करेंगे तथा रात्रि विश्राम के दौरान दोनों जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक भी लेंगे। इस बैठक में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं नगर निगम के महापौर भी उपस्थित रहेंगे। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जी को प्राप्त आवेदनों का कम्प्यूटरिकरण किया जायेगा। जिन आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही संभव है उनका तुरंत निराकरण किया जायेगा एवं जिनके निराकरण में अधिक समय लगने की संभावना है इसके लिए समय सीमा  निर्धारित कर दी जायेगी। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से की जायेगी। जन कल्याण यात्रा के दौरान आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जी प्राकृतिक आपदा संबंधी राहत वितरण व राजस्व विभाग के प्रकरणों के निराकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता, कृषि में नई तकनिक के उपयोग, गरीबों को खाद्यान्न वितरण, मनरेगा में मजदूरी भुगतान की स्थिति, स्वच्छ भारत मिषन के तहत शौचालयों की प्रगति, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी व महिला बाल विकास की अन्य कल्याणकारी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, गरीबों के लिए आवास योजना, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा, पषुओं के टीकाकरण, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से हितग्राहियों को सेवा प्रदाय की स्थिति, ई-रजिस्ट्री, ई- खसरा नक्षा, ई-पंचायत, सीएम हेल्पलाईन, 50 लाख रूपये से अधिक लागत के  निर्माण कार्यो की प्रगति, महिला स्वसहायता समूहों को आत्म निर्भर बनाने, संस्थागत प्रसव की प्रगति, कुपोषण, सबके लिए षिक्षा, स्कूली षिक्षा में परीक्षा परिणाम, मध्याहन भोजन, स्कूूलों में स्वच्छ पेयजल व स्कूलों में शौचालयों की स्थिति, प्रत्येक परिवार को आवास, पौधरोपण, वनों का विकास तथा उपार्जन केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। 

No comments:

Post a Comment