AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 February 2016

आज आबुद,खुटलाकलां,देवल्दी,खालवा,मल्हारगढ़ व किल्लौद में होगी किसान सभाएं

आज आबुद,खुटलाकलां,देवल्दी,खालवा,मल्हारगढ़ व किल्लौद में होगी किसान सभाएं

खण्डवा 29 फरवरी, 2016 - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 मार्च से 15 अप्रैल तक की अवधि में निर्धारित तिथियों में किसान सभा आयोजित की जाएगी। किसान सभा में ग्राम पंचायत में खरीफ 2016 का ग्राम पंचायत का कृषि प्लान पर चर्चा होगी। उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि किसान सभाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों में दोपहर 2 बजे से सायं 5.30 बजे तक पंचायत के सार्वजनिक स्थान पर आयोजित की जाएगी। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 मार्च को छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम में आबुद , 2 को आवल्या खारवा व सोनुद, 3 को बामझर व बरूड़, 4 को अहमदपुर खैगांव व मोकलगांव, 5 को चिचगोहन व छिरवेल व 6 मार्च को देषगांव, पुनासा विकासखण्ड में 1 मार्च को खुटलाकलां व भगवानपुर, 2 को देवला रैयत व कोदवाड़, 3 को बड़नगर व फिफराड़, 4 को गोल व सुरगांव, 5 को करोली व भिलाया, व 6 मार्च को मोटक्का माफी व बिल्लोरा बुर्जुग, हरसूद विकासखण्ड में 1 मार्च को देवल्दी , 2 को सातरी पुनर्वास, 3 को प्रतापपुरा, 4 साडियापानी , 5 को साडियापानी सरकार व 6 मार्च को भवानियॉं, खालवा विकासखण्ड में 1 मार्च को खालवा व मल्हारगढ़, 2 को जुनापानी व मोहनियाभाम, 3 को भगावा व सालियाखेड़ा, 4 को रजूर व जोगिबेड़ा, 5 को आषापुर व मिरपुर, तथा 6 मार्च को कालाआम कला व कालाआम खुर्द तथा बलड़ी विकासखण्ड में 1 मार्च को किल्लौद, 2 को रोसडमाल, 3 को गड़बड़ीमाल, 4 को भरमलाय, 5 को सेमरूड़ रैयत व 6 मार्च को लछौरा माल में किसान सभाएं आयोजित होगी।

No comments:

Post a Comment