AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 February 2016

पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिये प्रदेष सरकार कृत संकल्पित है -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री षाह

पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिये प्रदेष सरकार कृत संकल्पित है
-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री षाह
पुलिस कल्याण केंद्र, कन्ट्रोल रूम एवं 120 पुलिस आवास गृहों का हुआ लोकार्पण



खण्डवा 28 फरवरी, 2016 - स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिये बने लगभग 120 नवनिर्मित आवास भवनों, पुलिस नियंत्रण कक्ष व के. एफ. रुस्तम जी पुलिस कल्याण केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय षाह ने इस दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिये नये नये कार्य कर रही है। उन्होंने जनसहयोग से पुलिस कर्मचारियों की कालोनी में अच्छे अंग्रेजी स्कूल व अन्य कल्याणकारी कार्य प्रारम्भ किये जाने की आवष्यक्ता बताई। उन्होंने कहा कि जो पुलिस कर्मचारी समाज की रक्षा के लिये दिनरात लगे रहते हैं उनके लिये समाज का भी तो दायित्व है कि समाज उनके बच्चों के लिये कुछ करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने की। इस दौरान विषिष्ट अतिथि के रुप में विधायक खंडवा श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधता विधायक श्री लोकेंद्र सिंह तोमर, म. प्र. पुलिस हाउसिंग कार्पोरेषन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक श्री संजय राणा, कलेक्टर डा. एम. के. अग्रवाल , महापौर श्री सुभाष कोठारी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हुकुम चंद यादव, पुलिस अधीक्षक डा एम. एस. सिकरवार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल भी उपस्थित थे। इस दौरान नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को परिचय पत्र तथा ट्रेफिक वार्डन्स को किट वितरित की गयी तथा इन सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।  
      सांसद श्री चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि खंडवा में पुलिस कालोनी का नामकरण षहीद स्व. सीताराम यादव के नाम पर किया जाना एक सराहनीय निर्णय है क्योंकि षहीदों को महिमा मंडित करने से ही नयी पीढी में देष के लिये कुछ कर गुजरने की भावना और देषभक्ति विकसित होती है। । उन्होंने इस अवसर पर पुलिस लाइन में कम्यूनिटी हाल बनवाने के लिये सांसद निधि से 20 लाख रु. स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को सुविधाएं अधिक दी जाएंगी तो उनकी कार्यक्षमता भी बढेगी। म. प्र. पुलिस हाउसिंग कार्पोरेषन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक श्री संजय राणा ने इस अवसर पर बताया कि अगले वर्ष पुलिस के आवास निर्माण के लिये 4500 करोड रु. का प्रावधान किया गया है। उन्होंन कहा कि पिछले दिनों में 10 हजार से अधिक आवास पुलिस कर्मियों के लिये बनवाये गये हैं। इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन पुलिस अधीक्षक डा. सिकरवार ने दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनंत महेष्वरी ने किया।

No comments:

Post a Comment