परिवहन व्यवस्था के लिए स्कूल संचालकों की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 04 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन-2021 हेतु वाहन व्यवस्था के संबंध में स्कूल संचालकों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अरविन्द चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह बैठक कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित की गई है। बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे एवं स्कूल संचालक उपस्थित थे। बैठक में उपस्थितजनों को 28 अक्टूम्बर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहाल्दा ग्राउण्ड पर अपनी स्कूल बसें वाहन अच्छी हालत में मय चालक, फुल टैंक डीजल, पेट्रोल, आईल तथा लॉग-बुक सहित उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में आरटीओ श्री बिल्लौरे ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा आदेश अनुसार जिन वाहनों का बीमा, फिटनेस, परमिट आदि समाप्त हो चुका है उनकी वैद्यता 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है।
No comments:
Post a Comment