अमृत महोत्सव के तहत ग्राम टिटिया जोशी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
खण्डवा 04 अक्टूबर, 2021 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के चेयरमन न्यायमूर्ति श्री यू.यू. ललित, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मो. रफीक, चेयरमेन न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के सदस्य सचिव श्री धरमिन्दर सिहं राठौर के मार्गदर्शन व निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के प्रभारी अध्यक्ष/विशेष जिला न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता व न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष सिंह रघुवंशी की उपस्थिति एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई के समन्वय से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से प्राप्त दिशा निर्देश के पालन में अखिल भारतीय स्तर पर भारत के अमृत महोत्सव के तहत 14 नवम्बर तक आयोजित होने वाले विधिक जाकरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को टिटिया जोशी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पैरालीगल वालंटियर्स सुश्री प्राप्ति वर्मा उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री अतलसिया व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई एवं श्री मनीष सिहं रघुंवशी द्वारा मध्यस्था जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम विवाद विहीन योजना, लैंगिग शोषण, घरेलू हिंसा से महिलाआंे का संरक्षण अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या, नशीली दवाओं का दुरूप्योग व उन्मूलन आदि कानून की जानकारी दी गयी। भारत के अमृत महोत्सव के तहत तहसील विधिक सेवा समिति हरसूद द्वारा भी ग्राम मल्हारगढ़ व पैरालीगल वालंटियस श्रीमति कुसूम पटेल व सुश्री दीपिका मिश्रा द्वारा भी खण्डवा शहर के बस स्टैण्ड, वन स्टॉप, लेडी बटलर परिसर आदि क्षेत्र में लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी।
No comments:
Post a Comment