श्री दादाजी वृद्धाश्रम में मनाया वृद्धजन सम्मान समारोह दिवस
खण्डवा 5 अक्टूबर, 2021 - मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग द्वारा वृद्धजन सम्मान सप्ताह के तहत सोमवार को श्री दादाजी वृद्धाश्रम खंडवा में एक दिवसीय बुजुर्ग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बुजुर्गों ने अपने दुःख दर्द सांझा किए और खुशी के पलो को याद कर आनंद से भाव विभोर हो गए और प्रतिदिन 15 मिनट अल्पविराम करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के आरंभ में श्रीमती अनिता सिंह ने दादाजी वृद्धाश्रम द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद आनंदम सहयोगी श्रीमती मनीषा पाटिल ने राज्य आनंद संस्थान का परिचय दिया। आनंदम सहयोगी शिल्पी राय ने जीवन का लेखा जोखा विधि के माध्यम से बुजुर्गों से उनके जीवन में घटित सुख दुख और आनंद से संबंधित प्रश्न देकर बुजुर्गों से अपने अनुभव शेयर करने का अनुरोध किया। इस दौरान बुजुर्गों ने अपने जीवन के अनुभव सुनाए। नारायण फरकले ने फ्रीडम ग्लास विधि के माध्यम से अपने अंदर की बुराइयों को बाहर करने का रास्ता बताया और अपने जीवन में अल्पविराम से जो परिवर्तन आया उसे साझा करते हुए, मिर्ची, पत्थर, कील, पैसे, स्पंज, डस्ट, आदि वस्तुएं के माध्यम से अपने अंदर की बुराइयों को शांत समय लेकर कैसे बाहर निकाल पाए इसके बारे में बताया। बुजुर्गों से भी अल्पविराम से जुड़ने कि बात कही। मनीषा पाटिल ने कहा कि दशहरा मिलन समारोह आप सभी के साथ मिलकर मनायेंगे। इस अवसर पर दादाजी वृद्धाश्रम के सहयोगी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment