AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 2 October 2021

लोकसभा उप निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 लोकसभा उप निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा 2 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन में नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों को शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने आंवटित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने के निर्देश दिए। साथ ही रेम्प, व्हील चेयर, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पानी की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं को देखकर उन्हें दूरस्थ करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रोफेसर श्री कुलदीप फरे ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण दिया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री शानू कुमार, सभी एसडीएम सहित सेक्टर अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को बताया गया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही आदर्श आचरण संहिता का पालन अपने अपने सेक्टर में करवाया जाना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment