कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नहाल्दा स्थित प्रस्तावित स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
खण्डवा 02 अक्टूबर, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने शनिवार शाम को निर्वाचन कार्य के लिये नहाल्दा स्थित नवीन आदर्श महाविद्यालय में बनाए गए प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नहाल्दा मार्ग पर मरम्मत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। इसके अलावा यहां प्रस्तावित मतगणना कक्षों का भी अवलोकन किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सुरक्षा बलों को भी तैनात करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
No comments:
Post a Comment