लोकसभा उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी हुई
पहले दिन कोई भी नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुआ
खण्डवा 1 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिये अधिसूचना जारी कर दी गई। जारी अधिसूचना की प्रति जिले के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय, सभी तहसील कार्यालय, सभी नगर परिषद, नगर निगम, सभी ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पहले दिन शुक्रवार को खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लिए कोई भी नाम निर्देशन जमा नही हुआ।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र अभ्यार्थियों द्वारा 8 अक्टूबर तक कार्य दिवसों में प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 11 अक्टूबर को होगी एवं अभ्यर्थिता वापिस लेने की समयावधि 13 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आगामी 30 अक्टूबर को होगा तथा मतगणना आगामी 2 नवम्बर को सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment