राजस्व वसूली बढ़ायें तथा प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें
- कलेक्टर श्री द्विवेदी
खण्डवा 19 अगस्त, 2020 - सभी राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें तथा आरसीएमएस पोर्टल पर उन्हें अपडेट भी करते रहे। राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली लगातार करें। प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान या जानमाल के नुकसान की खबर मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नुकसान का आकलन कर राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत राहत प्रकरण तैयार करायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व श्री एस.एल. सिंघाडे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।
शासकीय कर्मचारियों व अपात्र लोगों के नाम गरीब परिवारों की सूची से हटायें
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि फसल नुकसान की सूचना मिलने पर राजस्व व कृषि विभाग के संयुक्त दल के माध्यम से फसल निरीक्षण कराया जाये तथा फसल क्षति की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई जाये। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे उनके क्षेत्र में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के बीपीएल सूची में नाम न होने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करें तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भी जारी करें। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ें जाये तथा अपात्रों के नाम काटने की कार्यवाही की जाये। यह कार्य पटवारी व पंचायत सचिव के माध्यम से गांव गांव में कराया जाये।
No comments:
Post a Comment