AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 August 2020

यूरिया व अन्य सामग्रियों में मिलावट व कालाबाजारी सहन नहीं की जायेगी

 यूरिया व अन्य सामग्रियों में मिलावट व कालाबाजारी सहन नहीं की जायेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश 

खण्डवा 26 अगस्त, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यूरिया और खाद्य सामग्री में मिलावट व कालाबाजारी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें प्रदेश में ऐसी व्यवस्था स्थापित करनी है जिससे कालाबाजारी और मिलावट की गतिविधियाँ शून्य की स्थिति में हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों और राशन उपभोक्ताओं के लिये संचालित योजनाओं में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने  कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगने वाली धाराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दोषियों पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपराधियों पर मुकदमें दर्ज हों और उनके वाहन भी राजसात किए जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कालाबाजारी के दर्ज हुए मामले, अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।


No comments:

Post a Comment