AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 August 2020

फसल रोग व कीट व्याधि संबंधी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रारंभ

 फसल रोग व कीट व्याधि संबंधी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रारंभ 

खण्डवा 24 अगस्त, 2020 - जिले में फसलों पर कीट व्याधियों एवं रोग के प्रकोप होने संबंधी जानकारी सभी विकासखण्डों से एकत्रित कर जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0733-2223234 है, इस नियंत्रण कक्ष में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री सुरसिंह मोरे को बनाया गया है। इनके अलावा नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर.के. भदौरिया, तकनीकी सहायक श्री जयपाल सिंह पंवार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री विजय कुमार उपाध्याय, तकनीकी सहायक श्री धीरेन्द्र राजावत, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री जितेन्द्र भास्कले एवं सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री विजय रावत को तैनात किया गया है। 

No comments:

Post a Comment