AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 August 2020

ग्रामीण आजीविका मिशन के रोजगार शिविर में 34 युवा चयनित

  ग्रामीण आजीविका मिशन के रोजगार शिविर में 34 युवा चयनित

खण्डवा 26 अगस्त, 2020 - मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मारुति सुजुकी गुजरात संस्था द्वारा रोजगार कैंप का आयोजन बुधवार को जनपद पंचायत खंडवा में आजीविका मिशन के सहयोग से बेरोजगार युवाओं हेतु रोजगार भर्ती कैंप का आयोजन किया गया जिसमे  124 युवाओं का पंजीयन कराया गया जिसमें मारुति सुजुकी संस्था के अधिकारी श्री अविनाश यादव एवं श्री मनीष जयसवाल द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार 34 युवाओं का चयन किया गया। जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि इन चयनित उम्मीदवारों को 2 साल का प्रशिक्षण मारुति सुजुकी गुजरात की संस्था द्वारा दिलाया जाएगा जिसमें 10000 रुपए मानदेय के रूप मैं मिलेंगे साथ ही बोनस की सुविधा उपलब्ध है प्रशिक्षण के दौरान। 

जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात संस्था द्वारा 15000 से रू. 20000 तक की नौकरी कम्पनी में दिलाई जाएगी साथ ही प्रशिक्षण में मेडिकल सुविधा आवास सुविधा भोजन सुविधा एवं एक्सीडेंटल सुविधा उपलब्ध है। यह भर्ती कैंप आजीविका मिशन जिला पंचायत खंडवा से जिला प्रबंधक स्किल श्रीमती रीना गुप्ता एवं जनपद पंचायत खंडवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेंद्र घनघोरिया व ब्लॉक प्रबंधक श्री रविंद्र बिलासपुरे के सहयोग से संपन्न हुआ । अगला शिविर 27 को  छैगावमाखन में , 28 को पुनासा में, 29 को बलडी में व 2 सितम्बर को खालवा विकासखंड की जनपद पंचायतों में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें इच्छुक उम्मीदवार जो कि 10 वी कक्षा 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो तथा उनकी आयु 18 से 20 वर्ष हो वे अपनी अंकसूची व अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित  हो कर अवसर का लाभ उठाएं।

No comments:

Post a Comment