AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 August 2020

सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व सेनिटाइजेशन का सभी ध्यान रखें

 सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व सेनिटाइजेशन का सभी ध्यान रखें
सोषल मीडिया पर गलत जानकारी एवं भ्रामक तथ्यों से नागरिकगण भ्रमित न हों

खण्डवा 26 अगस्त, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कुछ लोग द्वारा विभिन्न सोषल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्वीटर, फेसबुक, व्हॉटसअप, इन्स्टाग्राम आदि पर भ्रामक जानकारियां, गलत तथ्य और अफवाहें प्रसारित करके नागरिकों को गुमराह किया जा रहा है। इनमें से एक भ्रामक जानकारी यह भी प्रसारित की जा रही है कि स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क लगाना आवष्यक नहीं है। यह जानकारी पूर्णतः गलत है। डॉ. चौहान ने कहा है कि सभी व्यक्तियों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना आवष्यक है। उन्होंने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता से अपील की है कि घर से बाहर निकलने पर आवष्यक रूप से मास्क लगायें, दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखेे और हाथों को नियमित रूप से साबुन से अच्छी तरह से धोएं एंव समय समय पर सेनेटाईज करें। 

No comments:

Post a Comment