AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 August 2020

पंधाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

 पंधाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 26 अगस्त, 2020 - अनुविभागीय दण्डाधिकारी पंधाना श्री सी.एस. सोलंकी ने बुधवार को गणेश विसर्जन एवं मोहर्रम पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली गयी। बैठक में श्री अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विभाग श्री डेविड, तहसीलदार पंधाना श्री विजय सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंधाना श्री सोलंकी, मुख्य नगर परिषद अधिकारी पंधाना श्री मंशाराम बडोले, राजस्व निरीक्षक श्री दीपक गीते, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में एसडीएम श्री सोलंकी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के चलते सीएमओ पंधाना को नगरीय क्षेत्र एवं सीईओ जनपद पंधाना को ग्रामीण क्षेत्र में गणेश विसर्जन की व्यवस्था के लिए पानी के टेंकर एवं वाहन की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में नदियों, तालाबों एवं कुओं पर भीड़ भाड़ न हो। क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओपी श्री के.पी. डेविड को नगर पंधाना एवं बड़ी आबादी वाले मुख्य ग्रामों में पुलिस बल की तैनाती एवं जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने के लिए कहा, ताकि आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न किए जा सके। तहसील पंधाना के सभी राजस्व ग्रामों में पटवारियों और कोटवारों के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार पंधाना को निर्देश दिए। एसडीएम श्री सोलंकी द्वारा गणेश विसर्जन एवं मोहर्रम पर्व पर क्षेत्रवासियों से शांति एवं सौहार्द से त्यौहार मनाने की सभी से अपील की गई। 

No comments:

Post a Comment