AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 August 2020

कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों की समस्याएं सुनी और निराकरण के दिए निर्देश

 कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों की समस्याएं सुनी और निराकरण के दिए निर्देश


खण्डवा 27 अगस्त, 2020 - प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का गुरूवार को खण्डवा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने पुनासा तहसील के ग्राम डांग में किसानों की समस्याएं सुनी। किसानों ने उन्हें अपनी सोयाबीन की खराब हुई फसल दिखाकर मुआवजे की मांग की, जिस पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों से कहा कि उनकी फसलों का विस्तृत सर्वे राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से कराया जायेगा तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के आधार पर उन्हें हर संभव मुआवजा दिलाया जायेगा।
          कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों को बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए दिनरात काम कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों में हुए नुकसान की भरपाई भी किसानों को दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए शुरू से ही कृत संकल्पित है। किसानों की समस्याओं के यथा संभव निराकरण के लिए प्रयास किए जायेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन जमा करने की तारीख भी अब बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी गई है, ताकि जो किसान अभी तक फसल बीमा योजना के लिए आवेदन नहीं कर सके है, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से समय समय पर आवश्यक मार्गदर्शन दिलाया जाये कि किस तरह किसान फसल लागत कम कर सकते है और अधिक उत्पादन करके अपनी आय बढ़ा सकते है। उन्होंने उप संचालक कृषि को नकली खाद बीज व कीटनाशक विक्रेताओं व उत्पादकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment