AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 August 2020

गणेश प्रतिमाओं व ताजियों के विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की गई

 गणेश प्रतिमाओं व ताजियों के विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की गई
जुलूस, झांकी व विर्सजन यात्राएं पूर्णतः प्रतिबंधित

खण्डवा 28 अगस्त, 2020 - एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय ने बताया कि खण्डवा जिले में 30 और 31 अगस्त को ताजियों एवं सवारियों और दिनांक 1 सितम्बर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिमाओं, ताजियों एवं सवारियों को वार्ड व क्षेत्रवार ट्रैक्टर ट्रालियों एवं उन पर रखे पानी की टंकियों में एकत्रित कर विसर्जन की व्यवस्था की गई है। श्री पाण्डे ने बताया कि किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत विजर्सन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। जहाँ टैªक्टर ट्रॉलियॉं नहीं जा पाएंगी, वहां छोटे वाहनों की व्यवस्था है जो प्रत्येक घर तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विसर्जन के दौरान या विसर्जन के पूर्व किसी प्रकार के जुलूस, झांकी अथवा विसर्जन यात्रा को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। विसर्जन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर हेल्पलाइन नम्बर 0733-2243103 पर फोन कर सुविधा प्राप्त की जा सकेगी।  

No comments:

Post a Comment