AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 August 2020

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने हरसूद एवं खालवा क्षेत्र में फसलों का लिया जायजा

 कलेक्टर श्री द्विवेदी ने हरसूद एवं खालवा क्षेत्र में फसलों का लिया जायजा



खण्डवा 29 अगस्त, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने शनिवार को बरसते पानी में हरसूद व खालवा तहसील के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर फसलों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे व सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट सहित राजस्व व कृषि विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने हरसूद तहसील के ग्राम भराड़ी, बरुद माल, टोरानिया, रेवापुर के खेतों में जाकर सोयाबीन फसल में तना छेदक इल्ली व पीला मोजाइक वायरस से हुई क्षति को देखा और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को मार्गदर्शन दें। उन्होंने इस दौरान खालवा तहसील के ग्राम जामनी, आशापुर और फेफारी सरकार का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भ्रमण के दौरान सभी ग्रामों में किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के खेतों में जाकर विस्तृत सर्वेक्षण करें तथा प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति की किसानवार जानकारी तैयार करें, ताकि आवश्यकता अनुसार उनकी मदद की जा सके। 

No comments:

Post a Comment