AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 August 2020

मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

 मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 24 अगस्त, 2020 - आगामी दिनों में मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है, इनके सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए है। जारी आदेश अनुसार मेन पॉवर मेनेजमेंट के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहायक नोडल अधिकारी के रूप कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अविनाश दिवाकर को नियुक्त किया गया। इसी तरह ईव्हीएम मेनेजमेंट का नोडल अधिकारी श्री बी.के. आशापुरे कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को तथा सहायक नोडल अधिकारी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं श्री हरि प्रसाद मालवीय को बनाया गया है। ट्रांसपोर्ट मेनेजमेंट के लिए एआरटीओ श्री जगदीश बिल्लौरे को तथा सहायक नोडल अधिकारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री अशोक गोस्वामी को बनाया गया है। ट्रेनिंग मेनेजमेंट के लिए श्री कुलदीप फरे प्राध्यापक को एवं उनके सहायक नोडल अधिकारी एस.एन. कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्री एस.एस. डाबर को बनाया गया है। मटेरियल मेनेजमेंट के लिए प्राचार्य डाइट श्री एस.के. भालेराव को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि उनका सहायक नोडल अधिकारी प्राध्यापक डॉ. मनोज सराफ को बनाया गया है।

इसी तरह आदर्श आचरण संहिता के पालन संबंधी शाखा का नोडल अधिकारी श्री संजीव मण्डलोई जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को बनाया गया है, जबकि सहायक नोडल अधिकारी एपीसी श्री सरोज जोशी को बनाया गया है। निर्वाचन व्यय मेनेजमेंट के लिए वाणिज्यिकर अधिकारी श्री के.के. मौर्य व जिला कोषालय अधिकारी श्री ललित परमार को नोडल अधिकारी को बनाया गया है, जबकि सहायक नोडल अधिकारी  श्री मनीष सोलंकी लेखाधिकारी प्रधानमंत्री सड़क योजना को बनाया गया है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी कल्याण विभाग श्री नीलेश रघुवंशी को को बनाया गया है, जबकि सहायक नोडल अधिकारी श्री नीरज पाराशर सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग को बनाया गया है। कानून व्यवस्था संबंधी दायित्व एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े को सौंपा गया है तथा उनके सहयोग के लिए तहसीलदार श्रीमती सीमा मौर्य की ड्यूटी लगाई गई है। 

इसके अलावा वेलेट पेपर संबंधी समस्त कार्य के लिए नोडल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री ललित परमार को को बनाया गया है, जबकि सहायक नोडल अधिकारी सहायक कोषालय अधिकारी श्री विनीत शर्मा को बनाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समस्त कार्य ई गर्वनेस प्रबंधक श्री अनिल चंदेल एवं प्रशिक्षक ई गर्वनेस श्री लोकेश शर्मा को सौंपा गया है। प्रेक्षक संबंधी समस्त व्यवस्था का प्रभार सहायक खनिज अधिकारी श्री सचिन वर्मा एवं खनिज निरीक्षक श्री राजकुमार गुप्ता को सौंपा गया है। शिकायत शाखा का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती सिंह एवं लेखा अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनिल गुप्ता को सौंपा गया है। कम्यूनिकेशन प्लान का दायित्व जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री शैलेन्द्र सिंह जादम एवं प्रशिक्षक ई गर्वनेस श्री आकाश सरमण्डल को सौंपा गया है। कर्मचारी कल्याण संबंधी दायित्व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री टी.आर. रावत एवं सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री आलोक वर्मा को सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment