AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 August 2020

22 मरीजों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया

 22 मरीजों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया 

खण्डवा 29 अगस्त, 2020 - जिला अस्पताल खंडवा के कोविड केयर सेंटर से शनिवार को 21 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 1 अन्य मरीज को शुक्रवार रात में डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिन मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें प्यारेलाल निवासी घासपुरा, लक्ष्य पटेल निवासी ग्राम गुंजली, अंष मालवीय निवासी कावेरी विहार, सपना चौहान निवासी अनमोल विहार कॉलोनी, शुभम महेषकर निवासी घासपुरा, अनिता पटेल निवासी छैगांवमाखन, अविनाष कोचले निवासी नर्मदापुरम कॉलोनी, पायल राठौर निवासी साल्याखेड़ा, छन्दू बाई सोलंकी निवासी अहमदपुर खैगांव, रूकमणी बाई भायड़ीया निवासी मलगांव टेभी, छायाबाई पवार निवासी बलियापुरा, मरजिना लोहार निवासी किल्लौद, दीक्षा रघुवंषी निवासी कुन्दईमाल, मोनिका तिरौले निवासी रूधी, अनिता केसन्या निवासी शांतिनगर, उषा तोमर निवासी किषोर नगर, रंजना निरज निवासी छैगांवमाखन, पदमावती रोंडा निवासी कोहेफिजा कॉलोनी, राधेष्याम कुषवाह निवासी रणगंाव, संतोष बाई पवार निवासी ग्राम खैगांव, उर्मिला निवासी परदेषीपुरा, प्रेमनारायण निवासी ग्राम कुंडावा शामिल है। संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों द्वारा चिकित्सक, स्टॉफ नर्स और सफाई कर्मी और व्यवस्था की प्रशंसा की गई। अस्पताल के डॉक्टर्स ने संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन रहने की समझाईश दी।

No comments:

Post a Comment