AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 August 2020

वन मंत्री डॉ. शाह ने गौशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया

 वन मंत्री डॉ. शाह ने गौशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया




खण्डवा 24 अगस्त, 2020 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम रजूर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के तहत 37 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली गौशाला के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला के प्रस्तावित परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल भी मौजूद थे। वन मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि रजूर में वन विभाग की एक निरीक्षण चौकी भी स्थापित की जायें। उन्होंने इसके लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा भी की। 

वन मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि गौशाला से खण्डवा व आशापुर मार्ग तक पहुचने के लिए सीसी रोड निर्माण हेतु 15 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा भी की। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि क्षेत्र में वन विभाग की ओर वृक्षारोपण अधिक से अधिक कराया जायेगा, जिससे पर्यावरण तो शुद्ध होगा ही, साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि वनों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार हर संभव संसाधन वन विभाग को उपलब्ध करायेगी। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि नाइट विजन ड्रोन जैसे अत्याधुनिक साधनों के माध्यम से जंगलों की निगरानी होगी। जंगल काटने वाले व वन्य जीवों का शिकार करने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने रजूर में संबोधित करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि गौवंश को घर पर रखकर ही खिलाये पिलायें उसे आवारा न छोड़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने घरों के आसपास खाली पड़ी भूमि पर पौधरोपण कर उनकी सिंचाई व संरक्षण करना चाहिए, ताकि पौधे बड़े होकर शुद्ध हवा हमें दे और वायु प्रदूषण कम हो।

No comments:

Post a Comment