AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 August 2020

पंधाना के रोजगार शिविर में 21 युवा चयनित

 पंधाना के रोजगार शिविर में 21 युवा चयनित
26 अगस्त को  खण्डवा जनपद परिसर में होगा रोजगार शिविर

खण्डवा 25 अगस्त, 2020 - ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मारुति सुजुकी गुजरात संस्था द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत पंधाना में आजीविका मिशन के सहयोग से रोजगार शिविर का आयोजन किया गया।  इस दौरान  50 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। इस रोजगार मेेले में मारुति सुजुकी संस्था के प्रतिनिधि श्री अविनाश यादव एवं श्री मनीष जयसवाल द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार 21 युवाओं का चयन किया गया। इन चयनित उम्मीदवारों को 2 साल का प्रशिक्षण मारुति सुजुकी गुजरात की संस्था द्वारा दिलाया जाएगा जिसमें 10000 रुपए मानदेय के रूप में मिलेंगे साथ ही बोनस की सुविधा उपलब्ध है प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात संस्था द्वारा 15000 से रू. 20000 तक की नौकरी दिलाई जाएगी साथ ही प्रशिक्षण में मेडिकल सुविधा आवास सुविधा भोजन सुविधा एवं एक्सीडेंटल सुविधा उपलब्ध है ।

ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि यह भर्ती कैंप आजीविका मिशन जिला पंचायत खंडवा से डिस्ट्रीक्ट मेनेजर स्किल श्रीमती रीना गुप्ता एवं जनपद पंचायत पंधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस सोलंकी ब्लॉक प्रबंधक लक्ष्मण खेड़कर एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ। अगला रोजगार शिविर 26 अगस्त को खण्डवा में होगा, जबकि छैगांवमाखन में 27 को , पुनासा में 28 को, बलड़ी में 29 अगस्त तथा जनपद पंचायत खालवा में 2 सितम्बर को ये शिविर आयोजित किए जायेंगे। ये सभी शिविर प्रातः 10ः30 से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि पुरूष उम्मीदवार जो 10वीं कक्षा कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीण हो वे आवेदन कर सकते है। कोर्स की अवधि 2 साल है, इसमें 2 महीने का क्लासरूम ट्रेनिंग तथा 22 महीने नौकरी पर प्रशिक्षण शामिल है। 

No comments:

Post a Comment