AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 August 2020

किसान पार्सल ट्रेन अब 25 सितम्बर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी

 किसान पार्सल ट्रेन अब 25 सितम्बर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी 

खण्डवा 24 अगस्त, 2020 - खण्डवा रेल्वे स्टेशन के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक श्री वी.सी. गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेल्वे द्वारा नासिक से दानापुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल कृषि पार्सल ट्रेन संचालित की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए और किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस किसान रेल पार्सल गाड़ी को अब सप्ताह 2 दिन  चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी मंगलवार और शुक्रवार के दिन नासिक से चलेगी तथा वापसी में मुजफ्फरपुर से रविवार व गुरूवार को रवाना होगी। इससे  किसान, व्यापारी, बाजार समितियां, लोडर  ज्यादा से ज्यादा अपना माल भेज सकते हैं। गाड़ी क्रमांक - 00107 डाउन देवलाली से मुजफ्फरपुर किसान पार्सल गाड़ी यह हर मंगलवार और शुक्रवार को प्रस्थान स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान करके गुरुवार और रविवार को सुबह 4ः45 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन को पहुचेंगी। वापसी में यही ट्रेन रविवार व गुरूवार को प्रातः 8 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होकर अगले दिन शाम 5ः45 बजे देवलाली-नासिक पहुंचेंगी। खण्डवा में यह ट्रेन नासिक से मुजफ्फरपुर जाते समय शनिवार व बुधवार को रात्रि 2ः10 बजे आयेगी तथा 2ः25 बजे रवाना होगी। वापसी में यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से नासिक जाते समय सुबह 9ः55 बजे खण्डवा आयेगी व 10ः15 बजे खण्डवा से रवाना होगी। श्री गुप्ता ने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि यदि वे अपनी कृषि उत्पादन को मुजफ्फरपुर, दानापुर, कटनी, सतना, जबलपुर, भुसावल, जलगांव, मनमाढ़ की ओर भेजना चाहते है तो खण्डवा रेल्वे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। श्री गुप्ता का मोबाइल नम्बर 73899-36245 है। 

No comments:

Post a Comment