AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 23 August 2020

कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारी तैनात होंगे

 कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारी तैनात होंगे

खण्डवा 23 अगस्त, 2020 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थलों पर गणेश प्रतिमा एवं ताजियो को स्थापित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। गणेश उत्सव एवं मोहरर्म पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सार्वजनिक स्थलों पर गणेश प्रतिमा व ताजिये की स्थापना न हो। इन अधिकारियों की ड्यूटी 22 अगस्त से 1 सितम्बर की अवधि के लिए लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार रमा कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, लाल चौकी, खानशाहवली, नागचून रोड सुभाष कॉलोनी, गाड़ी खाना, एलआईजी, एमआईजी, शनि मंदिर, जय अम्बे चौक लक्कड बाजार, कल्याणगंज, इतवारा, जाट मोहल्ला, शिवाजी चौक इमलीपुरा, परदेशीपुरा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ सहायक यंत्री पीएचई श्री अनुपम गहोई , कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री पी.एस. झानिया, सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री सजल उपाध्याय तथा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

इसी तरह सराफा, खड़कपुरा, बुधवारा, हरिगंज, घासपुरा, पंधाना रोड, धर्मकांटा, गुलमोहर कॉलोनी, मानसिंह मिल, बाम्बे बाजार, घंटाघर, सराफा सनगली, केवलराम बाम्बे बाजार, कुम्हारबेडा, बुधवारा, हरिगंज, बड़ाबम क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संजीव केशव पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री शैलेन्द्र सिंह जादम, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. गरवाल, परियोजना संचालक आत्मा श्री आनन्द सिंह सोलंकी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री नीलेश रघुवंशी व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सूरजकुण्ड, गणेश तलाई, कोडिया हनुमान मंदिर, सिविल लाइन, बुधवारा, मालीकुंआ, सिनेमा चौक, रेल्वे स्टेशन, केवलराम, बाम्बे बाजार, दूध गली क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्री प्रताप सिंह अगास्या की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एस.एल. धुर्वे एवं परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. श्री कमल सिंह सेन व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके अलावा बड़ा अवार, लोहारी नाका, टपालचाल, झमरा मोहल्ला, घासपुरा रेल्वे कॉलोनी, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, भगत सिंह चौक, घासपुरा, बांग्लादेश, गवली मोहल्ला, कंजर मोहल्ला, 16 खोली, अनाज मण्डी, सोनकर मोहल्ला , मानसिंग तिराहा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री कुणाल अवास्या की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ योजना अधिकारी जिला शिक्षा केन्द्र श्री राधेश्याम एवं सहायक यंत्री पीएचई श्री महेन्द्र कुमार यादव व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह फूलगली, टपालचाल, कहारवाड़ी, बस स्टेण्ड, मच्छी बाजार, खाराकुंआ, गुरूनानक वार्ड, रामगंज, बजरंग चौक, न्यू रामकृष्ण गंज क्षेत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ सहायक परियोजना यंत्री श्री जय प्रकाश शर्मा व परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. श्री सतीश शर्मा एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संजय नगर, फकीर मोहल्ला, दादाजी वार्ड, गौशाला, बायपास इन्दौर नाका, दुबे कॉलोनी, सम्मती नगर, सांईनाथ चौक, संजय नगर, मालीकुंआ, तीन पुलिया, चिडि़या मैदान, मालीकुंआ क्षेत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर डॉ. आरती सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ वरिष्ठ सह निरीक्षक श्री शिवनारायण लोमारे, सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री भानु कुमार आशापुरे एवं सहायक खनिज अधिकारी श्री सचिन वर्मा तथा अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

इसी तरह पदम नगर, नवकार नगर, सिंधी कॉलोनी, जोशी नगर, लक्ष्मी नगर, बंगाली कॉलोनी, अस्पताल लेडी बटलर, दूध तलाई, पुराना उबेजा नर्सिंग होम, पड़ावा चौक क्षेत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन की ड्यूटी लगाई गई है। इनके सहयोग के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री अविनाश दिवाकर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री संजीव मण्डलोई व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चम्पानगर, रामेश्वर कुण्ड, अमोद, फ्रैंडस क्लब, पंजाब कॉलोनी, रामनगर, नर्मदापुरम, अवस्थी चौराहा, भण्डारिया रोड, सिविल लाइन क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार सुश्री भावना रावत की ड्यूटी लगाई गई है। इनके सहयोग के लिए कार्यपालन यंत्री म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल श्री पी.के. मेहता एवं अनुविभागीय अधिकारी नर्मदा विकास विभाग श्री पी.के. भण्डारी व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दीनदयाल पुरम, आनंद नगर, नवचण्डी, सेन्ट्रल वेयर हाउस, शास्त्री नगर क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री नीतिन चौहान की ड्यूटी लगाई गई है। इनके सहयोग के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री ए.के. जैन एवं उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा आरक्षित दल में उपयंत्री कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास श्री आर.के. यादव , विष वस्तु विशेषज्ञ श्री गोरेलाल वास्कले एवं ए.पी.सी. जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान श्री सरोज कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पंधाना, हरसूद, पुनासा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें।


No comments:

Post a Comment