AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 August 2020

19 लोगों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया

 19 लोगों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया 

खण्डवा 24 अगस्त, 2020 - जिला अस्पताल खंडवा के कोविड केयर सेंटर से सोमवार को 17 मरीजों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 1 मरीज को भी रविवार रात में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तथा 1 अन्य मरीज को इंदौर के अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिन मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें कैलाष उम्र 40 वर्ष निवासी बांगरदा, जलील खान उम्र 26 वर्ष निवासी भोजाखेड़ी, सलिम खान उम्र 50 वर्ष निवासी भोजाखेड़ी, आषा बाई उम्र 30 वर्ष निवासी सिंगाड़ तलाई, मोहनलाल उम्र 54 वर्ष निवासी सिगांड़ तलाई, रामदास उम्र 35 वर्ष निवासी प्रभुप्रेम पुरम खंडवा, प्रणव उम्र 17 वर्ष निवासी वत्सला विहार कॉलोनी, सरजू बाई उम्र 70 वर्ष निवासी लाल चौकी, नितव कुरैशी उम्र 30 वर्ष निवासी गणेष तलाई, प्रियंका 27 वर्ष निवासी पुलिस लाईन, शमसाद बी 60 वर्ष निवासी आदर्ष नगर, मो. जफर 11 वर्ष निवासी आदर्ष नगर, षिवराम 61 वर्ष निवासी गंज बाजार, गजराजसिंह 61 वर्ष निवासी मून्दी, अजय 35 वर्ष निवासी चिडि़या मैदान, अषोक कुमार 58 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी, मेघा 30 वर्ष निवासी भंडारिया रोड़, किरण 40 वर्ष निवासी भंडारिया रोड़ शामिल है। संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों द्वारा चिकित्सक, स्टॉफ नर्स और सफाई कर्मी और व्यवस्था की प्रसंषा की गई। अस्पताल के डॉक्टर्स ने संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन रहने की समझाईश दी। 

No comments:

Post a Comment