AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 31 August 2020

अतिवर्षा से क्षति होने पर तत्काल प्रकरण तैयार कर संबंधित को राहत दिलायें

 अतिवर्षा से क्षति होने पर तत्काल प्रकरण तैयार कर संबंधित को राहत दिलायें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश


खण्डवा 31 अगस्त, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने लगातार हो रही वर्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अति वर्षा के कारण यदि कहीं मकान गिरने या अन्य तरह के नुकसान की खबर मिले तो पटवारियों को भी इस पर क्षति का आकलन करायें तथा पीडि़त परिवार को राहत दिलाने के उद्देश्य से प्रकरण तैयार करायें, ताकि राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत संबंधित परिवार को राहत दिलाई जा सके। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण जहां जरूरत हो वहां से परिवारों को हटाकर गांव के किसी अन्य सरकारी भवन में शिफ्ट करें तथा प्रभावित परिवारों के रहने खाने की आवश्यक व्यवस्था करायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नागरिकगण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भ्रमण के दौरान यह देखने में आया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने जैसे सुरक्षात्मक उपायों के प्रति लापरवाही बरत रहे है, जिसके कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के प्रति नागरिकों को जागरूक करें ही साथ ही जरूरत हो तो सख्ती भी बरतें, ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे प्रयास करें कि फसल बीमा योजना का लाभ जिले का हर किसान लें, ताकि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति होने पर क्षति पूर्ति के रूप में किसान को बीमा राशि मिल सके। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लें और इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराये। 

No comments:

Post a Comment