AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 August 2020

जिले के सभी सी.डी.पी.ओ. का 7-7 दिन का वेतन काटने के आदेश

 जिले के सभी सी.डी.पी.ओ. का 7-7 दिन का वेतन काटने के आदेश 

खण्डवा 25 अगस्त, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिले के सभी 7 विकासखण्डों तथा खण्डवा शहर की एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारियों का 7-7 दिन का वेतन काटने आदेश दिए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा की गई समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के किसी भी पोषण पुनर्वास केन्द्र में क्षमता अनुसार कुपोषित बच्चों को भर्ती नहीं कराया गया था, जबकि इस संबंध में सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना किए जाने पर इन परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध यह दण्डात्मक कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि जिन  परियोजनाओं अधिकारियों का 7 दिवस का अवैतनिक करने के आदेश जारी किए गए हैं, उनमें खालवा की सीडीपीओ कु. हिमानी राठौर, पन्धाना के सीडीपीओ श्री रूपसिंग सोलंकी, हरसूद की सीडीपीओ कु. सुषमा चौरसिया, छैगांवमाखन व खण्डवा ग्रामीण परियोजना के सीडीपीओ श्री नंदराम चौहान, पुनासा के सीडीपीओ श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, खण्डवा शहरी की सीडीपीओ श्रीमती पूजा राठौर एवं बलडी की प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती सुलोचना पाराशर शामिल है। 

No comments:

Post a Comment