AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 19 August 2020

राजस्व व पुलिस अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करायें

 राजस्व व पुलिस अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करायें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 19 अगस्त, 2020 - जिले के राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करायें, क्योंकि यह देखा गया है कि जहां इनका उल्लंघन हो रहा है, वहां से कोरोना संक्रमण के मामले अधिक आ रहे है। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व श्री एस.एल. सिंघाडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, श्री प्रकाश परिहार सहित राजस्व व पुलिस विभाग के जिले के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

मूर्ति व ताजियो की स्थापना केवल अपने घरों में ही करें, सार्वजनिक आयोजनों पर रहेगी रोक

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि आगामी दिनों में धार्मिक पर्वो का आयोजन होगा। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजन की अनुमति किसी को भी न दी जायें। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मूर्ति, ताजिये आदि की स्थापना पर रोक लगा दी गई है तथा 2 फीट से अधिक ऊॅंचाई के ताजिये या मूर्ति के निर्माण व विक्रय पर भी रोक लगा दी गई है। इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का अपने अपने क्षेत्र में सख्ती से पालन करायें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को समझाएं कि मूर्ति या ताजिये की स्थापना केवल अपने घरों में ही करें। मूर्ति एवं ताजियो के विसर्जन की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की जायेगी, किसी को भी सामूहिक रूप से विसर्जन की अनुमति नहीं दी जायेगी। 

आमसभा, जुलूस व प्रदर्शन आदि के लिए अब ऑनलाइन अनुमति दी जायेगी

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि आगामी दिनों में मांधाता क्षेत्र में विधानसभा उप निर्वाचन होना है, इससे पूर्व मांधाता विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत राजस्व व पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें तथा वहां मतदाताओं के लिए शौचालय, पेयजल, शेड, मतदान केन्द्र में आने व जाने के लिए अलग अलग द्वार जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवा लें। उन्होंने कहा कि आमसभा, जुलूस व प्रदर्शन आदि के लिए अनुमति अब ऑनलाइन ही दी जायेगी। बैठक में इस ऑनलाइन अनुमति की प्रक्रिया के संबंध में एनआईसी के श्री प्रदीप पाटीदार ने प्रजेन्टेशन दिया। उन्होंने कहा कि जिले स्तर से जारी सभी प्रतिबंधात्मक आदेशों का राजस्व व पुलिस अधिकारी सख्ती से पालन करायें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के एसडीओपी व थाना प्रभारी के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर इन प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दे दें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाये। 

पुलिस थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय करें

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके थानों में सेनेटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्केनर का भरपूर उपयोग हो। थानों में सभी आने जाने वाले लोगों का तापमान व ऑक्सीजन सेचूरेशन स्तर का रिकार्ड रखा जायें तथा सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जायें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए है तथा सावधानी रखने की आवश्यकता है। 

No comments:

Post a Comment