AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 18 August 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम रोशिया के मजदूर रामचरण से किया संवाद

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम रोशिया के मजदूर रामचरण से किया संवाद
वीडियो कान्फ्रेंस में मजदूरी भुगतान की ली जानकारी

खण्डवा 18 अगस्त, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत प्रवासी मजदूरों से चर्चा कर उनसे मजदूरी भुगतान तथा रोजगार की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने जिले के छैगंावमाखन विकासखण्ड के ग्राम रोशिया निवासी बिन्दु बाई व उनके पति रामचरण से बात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रामचरण से कहा कि उनका यह प्रयास है कि किसी मजदूर को काम की तलाश में बाहर न जाना पड़े तथा लॉकडाउन से परेशान होकर जो मजदूर अपने घरों को वापस आ गए है उन्हें उनके गांव में ही भरपूर रोजगार के अवसर मिले। 

मजदूर रामचरण ने बताया कि गत 3 सप्ताह से वह कावेरी नदी के पुनर्जीवन के लिए रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत कन्टूर ट्रेंच निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा है, जिसकी मजदूरी उसे नियमित रूप से मिल रही है। उसने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व वह महाराष्ट्र के कल्याण में पत्थर फोड़ने के कार्य में मजदूर कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अब वहां से अधिक मजदूरी यहां मिलने लगी है, इसलिए वह अपने गांव में ही रहेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि रामचरण व बिन्दुबाई जैसे अन्य सभी प्रवासी मजदूरों के जॉबकार्ड तैयार कराये जा चुके है तथा उन्हें रोजगार के भरपूर अवसर ग्रामीण विकास कार्यो में रोजगार गारंटी योजना के तहत उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होंने बताया कि कावेरी नदी के केचमेंट क्षेत्र में स्थित होने से ग्राम रोशिया में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध है। नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत यहां अनेकों मजदूर रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत है।

No comments:

Post a Comment