रामपुरा व भगवानपुरा के ग्रामीणों को ‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘की जानकारी दी
खण्डवा 18 अगस्त, 2020 - परस्पर सहयोग और व्यक्तिगत सुरक्षा से कोरोना से बचा जा सकता है। मुॅंह पर मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और दो गज की दूरी ये कोरोना से बचाव के उपाय है और यदि हम इन उपायों का अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते है तो हम न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार और समाज में कोरोना के संक्रमण पर रोक लगा सकते है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने खण्डवा विकासखण्ड के रामपुरा तथा पंधाना विकासखण्ड के भगवानपुरा एवं अन्य ग्रामों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिये 15 अगस्त से राज्य शासन द्वारा सहयोग से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान का उद्देश्य आमजनों को कोरोना से बचाव के तरीकों की जानकारी देकर उन्हें अमल में लाने हेतु प्ररित करना है। डॉ. चौहान ने बताया कि 15 अगस्त से प्रारंभ हुए सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मैदानी कर्मचारी, आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पुलिस, उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, नगर निगम, नगर पंचायत सहित शासन के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों के सहयोग से व्यवहार परिवर्तन के प्रयास करते हुए आमजनों को कोरोना से बचाव के उपायों का अपने व्यवहार में लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment