AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 18 August 2020

परिवहन विभाग द्वारा 46 ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये

 परिवहन विभाग द्वारा 46 ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये

खण्डवा 18 अगस्त, 2020 - रात्रि के समय ट्रेक्टर ट्रालियों के संचालन के चलते बहुत सी दुर्घटनाएं होती है, उन्हें रोकने के लिए परिवहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिले में विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत मंगलवार को कृषि उपज मण्डी में परिवहन विभाग द्वारा टेक्टर ट्रालियों के पिछले हिस्से में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। एआरटीओ श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कृषि उपज मण्डी प्रागंण खण्डवा में आने वाले ट्रेक्टर्स संचालकों को दुर्घटना से बचाव संबंधी समझाइश दी गई और मण्डी प्रागंण एवं पंधाना रोड पर विशेष अभियान के तहत 46 ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गए। उन्होंने बताया कि आगे भी दुर्घटना से बचाव के संबंध में जागरूकता लाने और ट्रालियों पर समय समय पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ट्राली निर्माताओं को निर्देश भी जारी किए गए हैं कि वेे ट्राली निर्माण के बाद उन पर अनिवार्य रूप से रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये तथा उसके बाद ही ट्राली बेचें।

No comments:

Post a Comment