AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 8 August 2020

6 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, कोरोना संदिग्ध मरीजों के नए 95 सेम्पल लिए गए

 कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन

6 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, कोरोना संदिग्ध मरीजों के नए 95 सेम्पल लिए गए

खण्डवा 8 अगस्त, 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को कुल 95 नए सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि में कुल 6 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन पॉजिटिव रिपोटर््स में वार्ड नम्बर 13 छनेरा का 1 मरीज, ग्राम खैगांव का 1 मरीज, गुलशन किराना के पास जुम्मन नगर, नूरानी मस्जिद अंकुर नगर, ज्योति नगर और धारकवाड़ी मूंदी क्षेत्र के 1-1 मरीज शामिल है। इस तरह अब तक जिले में कुल 698 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 14302 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके हैं। शनिवार को कुल 8 कोरोना विजेता संक्रमण मुक्त होकर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए गए है। इस तरह अब तक कोरोना के कुल 608 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है।

No comments:

Post a Comment