AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 8 August 2020

नकली कीटनाशक बेचने पर हरसूद में विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

 नकली कीटनाशक बेचने पर हरसूद में विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज 

खण्डवा 8 अगस्त, 2020 - उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि हरसूद से अमानक व नकली कीटनाशक विक्रय की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी, जिस पर उन्होंने कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री एस.एस. मौरे तथा अन्य कृषि अधिकारियों के दल को हरसूद भेजकर शिकायत की जांच कराई गई। जांच में कोराजन नामक कीटनाशक की दवा नकली पाई गई। कीटनाशक निर्माता कम्पनी एफएमसी इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के सीनियर मेनेजर द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई कि यह दवा नकली है। इस पर हरसूद व पुनासा क्षेत्र के कीटनाशक निरीक्षक श्री आमोदचंद दीक्षित ने 7 बोतल कीटनाशक जप्त कर हरसूद थाने में कीटनाशक विक्रेता मेसर्स उपाध्याय कृषि सेवा केन्द्र हरसूद के प्रतिनिधि आशीष पिता भीकमचंद उपाध्याय निवासी छनेरा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई। उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि हरसूद थाने में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63/65 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

No comments:

Post a Comment