AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 8 August 2020

शनिवार को कुल 8 कोरोना विजेता कोविड वार्ड से डिस्चार्ज हुए

 शनिवार को कुल 8 कोरोना विजेता कोविड वार्ड से डिस्चार्ज हुए

खण्डवा 8 अगस्त, 2020 - शनिवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि जिन 8 कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें नारायण यादव उम्र 50 वर्ष निवासी आदर्ष नगर, रमेष 70 वर्ष निवासी सूरजकुण्ड, मधुकर 51 वर्ष निवासी मयुर विहार, अन्नपुर्णा 50 वर्ष निवासी बजरंजग चौक, देवकी 75 वर्ष निवासी शनि मंदिर खण्डवा, भीकनलाल 34 वर्ष निवासी सुदामापुरी मथेल, मुकीम 32 वर्ष निवासी पॉवार प्लांट मूंदी, खलील 26 वर्ष निवासी भोजाख्ेाड़ी, शामिल है। डिस्चार्ज किए गए सभी कोरोना विजेताओं को कुछ दिन होम क्वारेंटीन रहने की सलाह दी गई है।

No comments:

Post a Comment