ईव्हीएम व वीवीपैट के मूवमेंट की होगी जीपीएस टेªकिंग
खण्डवा 18 मार्च, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट मशीन के मूवमेंट की जीपीएस टेªकिंग की जायेगी। इन दोनों तरह की मशीनों का परिवहन जिन वाहनों में किया जायेगा उनमें जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि ईव्हीएम व वीवीपैट की ट्रेकिंग तथा माॅनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जायें। उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान समाप्ति के पश्चात उन्हें आवंटित ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन अपने क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी या रिटर्निंग से सत्यापित कराकर उसी दिन निर्धारित प्रारूप में जानकारी दर्ज कराक जमा करायें।
No comments:
Post a Comment