किसानों का कर्जा माफ, और बिजली बिल आधा करने का ऐतिहासिक कार्य किया सरकार ने
- प्रभारी मंत्री श्री सिलावट
खालवा व हरसूद में किसानों को वितरित किए गए फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र
खण्डवा 2 मार्च, 2019 - जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रदेश के 50 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है। साथ ही किसानों का बिजली बिल आधा करने के आदेश भी प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिये सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने खालवा के खेल परिसर ग्राउण्ड में कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों को फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र व किसान सम्मान पत्र वितरण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में श्री सुखराम साल्वे, श्री अशोक पटेल, श्री परमजीत सिंह कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले व सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने किसानों को किसान सम्मान पत्र वितरित किए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने खालवा में संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि खालवा तहसील में 10156 किसानों का 35.17 करोड़ रू. का कर्ज माफ किया जा रहा है तथा हरसूद में 5650 किसानों का 27.16 करोड़ रू. का कर्जा माफ किया जा रहा है। मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान बताया कि जिले के कुल 45 हजार से अधिक किसानों का 180 करोड़ रू. से अधिक का कर्जा सरकार माफ कर रही है। अब तक जिले के 582 किसानों के खाते में 1.74 करोड़ रू. का भुगतान पहुंच चुका है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ करने संबंधी वचन निभाया है। साथ ही युवा बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्टायपेंड देकर आत्मनिर्भर बनाने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर लगभग दुगुनी करने जैसे वचन भी सरकार गठन के कुछ ही दिनों में निभाये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तीन चैथाई आबादी खेती पर निर्भर है, इसलिए किसान खुशहाल होगा तभी प्रदेश खुशहाल होगा।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने हरसूद में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार केवल घोषणा करने वाली सरकार नहीं है, बल्कि काम करने वाली सरकार है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि कोई भी काम कई सालों पर नहीं टलेगा, बल्कि हम प्रति दिन और हफ्तों में विकास की बुनियाद रखेंगे, जिससे लोगों को बदलाव महसूस हो और प्रदेश का तेजी से विकास संभव हो। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने हरसूद में अपने संबोधन में कहा कि खण्डवा जिले के किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, जबकि उन्हें कर्ज माफी के रूप में करोड़ों की सौगात मिल रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे गरीबो व किसानों को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में नागरिकों की नामांतरण बटवारा, सीमांकन जैसी समस्याओं का निराकरण विशेष शिविर लगाकर की जाये, उन्हें भू अधिकार ऋण पुस्तिका निःशुल्क वितरित की जाये तथा गरीबों को निराश्रित पेंशन पात्रता के आधार पर दिलाई जाये।
इन किसानों को हरसूद में वितरित किए गए सम्मान पत्र
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने हरसूद में सुरेन्द्र पिता ठाकुर निवासी मूंदी को 126588 रू. के ऋण माफी सम्मान पत्र वितरित किये गये। इसके अलावा लालचंद पिता छज्जुलाल निवासी मूंदी को 111148 रू. का, श्रीमती कड़वी बाई पति कोमल निवासी चिचली खुर्द को 21043 रू. का, जगपाल सिंह पिता नारायण सिंह निवासी जलकुंआ को 40981 रू. का, हमीद पति रसुल निवासी पुनासा को 44315 रू. का, श्रीमती साऊबाई पति मिश्रीलाल निवासी अटूटखा को 47059 रू. का, बोन्दर पिता तेजसिंह निवासी बड़नगर को 136713 रू. का,घुमसिंह पिता ग्यानसिंह निवासी डुइक्या को 48548 रू. का, श्रमती रूखमणीबाई पति चिन्ताराम निवासी मथेला को 106860 रू. का एवं आजम खां पिता असलम खां निवासी गुड़ीखेड़ा को 32263 रू. के सम्मान पत्र प्रदान किए गये।
इन किसानों को खालवा में वितरित किए गए सम्मान पत्र
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने खालवा में गुलाब पिता आनंदा को 49791 रू., श्रीमती पुष्पाबाई निवासी राजपुरा को 45203 रू. व शंकर पुत्र सोमा निवासी पाडल्या को 49424 रू. का कर्ज माफी संबंधी सम्मान पत्र प्रदान किया। इसके अलावा जिन किसानों को फसल ऋण माफी संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए गए है, उनमें फेंदी बाई निवासी अम्बापाट को 55544 रू., रमण पटेल निवासी खारकला को 1.63 लाख , श्रीमती शारदा बाई निवासी धावडी को 42625 रू. का प्रमाण पत्र शामिल है।
No comments:
Post a Comment