AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 8 February 2016

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिये कार्य योजना तैयार की जाये

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिये कार्य योजना तैयार की जाये

खण्डवा 8 फरवरी, 2016 - प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिये निर्धारित प्रारूप में आवष्यक जानकारी एकत्र कर व्यवस्थित कार्य योजना तैयार की जाये। ग्रामवार सर्वे कराकर गांव - गांव की सिंचाई की आवष्यकता व उपलब्ध सिंचाई क्षमता की जानकारी एकत्रित की जाये। इस सर्वे कार्य के लिये कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा जल संसाधन विभाग व जनपद पंचायत के उपयंत्री को शामिल करते हुये ग्रामवार दल गठित किये जाये। यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे को दिये। बैठक मंे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना संबंधी प्रजेन्टेंषन उप संचालक कृषि श्री चौरे ने प्रस्तुत किया। 
     उप संचालक कृषि श्री चौरे ने बताया कि अब तक संचालित विभिन्न सिंचाई योजनाओं को शामिल करते हुये हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से ग्राम स्तर तक सिंचाई क्षेत्र में निवेष को बढ़ाकर हर खेत को पानी उपलब्ध कराने तथा उपलब्ध जल का अधिकतम उपयोग सुनिष्चित किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से गांव में उपलब्ध पुरानी जल संरचनाओं का नवीनिकरण व सुधार कार्य किया जायेगा, साथ ही कमाण्ड क्षेत्र का विकास कर खेतों तक पानी पहुॅंचाया जायेगा। इस योजना के तहत परम्परागत तरीके से जल संग्रहण को भी बढ़ावा दिया जायेगा तथा ड्रिप इरिगेषन व स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई जल की प्रत्येक बूंद का अधिकतम उपयोग किया जायेगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों के खेतों में नलकूप, व कूप निर्माण, डीजल पम्प, विद्युत पम्प व सोलर पम्प के माध्यम से पाईप लाईन सिस्टम को बढ़ावा देकर खेतो की सिंचाई क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment