प्रेक्षकों के सहयोग के लिए लायजनिंग अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 5 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले प्रेक्षकों के सहयोग के लिए लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि सभी प्रेक्षकों के लिए लायजनिंग अधिकारियों के साथ-साथ एक-एक स्टेनोग्राफर व एक-एक कम्प्यूटर ऑपरेटर भी तैनात किए गए है। जारी आदेष अनुसार सामान्य प्रेक्षक के लिए लायजनिंग अधिकारी उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजू रावत को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पुलिस प्रेक्षक के लिए लायजनिंग अधिकारी श्री के.सी. वास्केल को नियुक्त किया गया है। इसी तरह व्यय लेखा प्रेक्षक के लिए लायजनिंग अधिकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री माधव बेण्डे को नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment