लोकसभा उप निर्वाचन के लिए वीडियो अवलोकन टीम गठित
खण्डवा 2 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन में निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग व अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वीडियो अवलोकन दल का गठन किया गया है। उप निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि वीडियो अवलोकन दल आर्दष आचरण संहिता के प्रावधानों के अधीन निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनषील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों एवं प्रचार-प्रसार के आयोजनों का वीडियो निगरानी टीम द्वारा की गई रिकार्डिंग का प्रतिदिन अवलोकन करेंगे एवं आदर्ष आचरण संहिता से संबंधित रिपोर्ट के अवलोकन को साधारण प्रेक्षक या रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। यह वीडियो अवलोकन टीम व्यय अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे जो जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त प्रेक्षक के मार्गदर्षन में उनके द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे। जारी आदेष में मांधाता विधानसभा क्षेत्र में वीडियो अवलोकन दल में उपयंत्री नर्मदा घाटी श्री दिनेश कुमार मारवाड़ी, सहायक ग्रेड-2 श्री उमाशंकर मसानिया एवं सहायक ग्रेड-3 श्री मनोज कुमार मोरे को शामिल किया गया है। इसके अलावा खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री मनोहर द्रोणकर, सहायक ग्रेड-2 श्री जितेन्द्र कुशवाह, सहायक ग्रेड-3 श्री आलोक कुमार को तथा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री राजेन्द्र कुमार करोड़ी, सहायक ग्रेड-2 श्री प्रमोद रायकवार एवं सहायक ग्रेड-3 श्री कृष्णकांत वर्मा को शामिल किया गया।
No comments:
Post a Comment