निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 5 अक्टूबर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन में नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने निर्देश देते हुए कहा कि जो आपको दायित्व दिया गया है उसका समय सीमा में पूर्ण करने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की है। यदि आपके कार्य के लिए सहायक नोडल अधिकारी की आवश्यकता हो तो आप अपने स्तर पर नोडल अधिकारी का चयन कर सहयोग ले सकते है। उन्होंने सभी नोडल अधिकरियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर निर्धारत समय सीमा में पूर्ण कर लिया जायें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, एसडीएम खण्डवा श्री प्रमोद कुमार पाण्डे सहित विभिन्न नोडल अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment