लोकसभा उप निर्वाचन-2021
समय समय पर आयोजित होने वाली बैठकों हेतु समन्वय अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 03 अक्टूबर, 2021 - खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन-2021 के लिए नियुक्त प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला स्तर पर होने वाली सभी प्रकार की बैठकों एवं कान्फ्रेंस इत्यादि की आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने समन्वय अधिकारी नियुक्त किए है। जारी आदेश अनुसार निरीक्षक खाद्य औषधी प्रशासन श्री राधेश्याम गोले, श्री नीरज श्रीवास्तव एवं श्री मंजीत जामले को समन्वय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि ये अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय खण्डवा के सम्पर्क में रहकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करायेंगे।
No comments:
Post a Comment