मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का प्रमुख सचिव खाद्य श्री किदवई ने किया निरीक्षण
खण्डवा 2 अगस्त, 2021 - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना - अन्नोत्सव का आयोजन आगामी 7 अगस्त को छैगांवमाखन मण्डी ग्राउण्ड से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्रमुख सचिव खाद्य श्री फैज अहमद किदवई द्वारा सोमवार को छैगांवमाखन के मण्डी प्रागंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन व श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान प्रमुख सचिव खाद्य श्री किदवई ने उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, वाहन पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छैगांवमाखन में खेल मैदान में बनाए गए अस्थाई हेलीपेड का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिए गए निर्देशों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।
No comments:
Post a Comment