मास्क नहीं लगाने वालों पर करें चालानी कार्यवाही - कलेक्टर श्री द्विवेदी
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
खण्डवा 2 अगस्त, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को जनपद पंचायत छैगांवमाखन के सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कोविड के अनुकूल व्यवहार करने के लिए मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही निरंतर की जायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन जो एक दिन में दिए गए लक्ष्य अनुसार शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग को शासन के दिए गए निर्देश के अनुसार स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में 15 अगस्त के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को कार्यालय भवन पर रोशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में बताया कि पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के नाम 5 अगस्त तक भेजना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना - अन्नोत्सव की तैयारियों के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment